रायगंज ने भागलपुर को एक के मुकाबले दो गोल से हराकर जमाया तस्लीमुद्दीन मेमोरियल कप पर कब्जा

अररिया, 19 जनवरी(हि.स.)।मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब की ओर से नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले जा रहे सीमांचल गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेवन स्टार फुटबॉल क्लब रायगंज और टाउन क्लब भागलपुर के बीच रविवार को खेला गया,जिसमे रायगंज ने भागलपुर को एक के मुकाबले दो गोल से हराकर शिल्ड पर कप पर कब्जा जमाया।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार और बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री एवं जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम मौजूद थे।मौके पर दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया गया । बॉल में किक मारकर डीएम अनिल कुमार और विधायक शाहनवाज आलम ने खेल की शुरुआत की ।मौके पर शाहनवाज आलम ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब को बधाई दी। मैच रेफरी के रूप में रमन कुमार ,अभिषेक कुमार ,राहुल कुमार ने काम किया ,वहीं मैच का आंखों देखा हाल चांद आज़मी और सदरे आलम ने सुनाया।

ये मौके पर महिला राजद नेत्री लवली नवाब ,अफसाना हसन ,सुष्मिता ठाकुर और मंजू देवी भी मौजूद थी।टूर्नामेंट चार जनवरी से शुरू हुआ था, जो रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच में बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब अशोक मुर्मू को दिया गया। राशिद डिक्की ने गोल करने वाले सभी खिलाड़ी को 25-25 सौ रुपैया नगद इनाम दिया।वही रायगंज विजेता टीम को शाहनवाज आलम ने 75 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। उप विजेता टीम भागलपुर को 51 हजार रुपैया दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर