जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया, प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाकर हुई 7 

जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि यात्री अनुभव, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

प्रेस नोट में कहा गया है कि भविष्य में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन जम्मू और कश्मीर घाटी के लिए ट्रेन संचालन को संभालने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होगा।

इसमें कहा गया है कि पुनर्निर्मित जम्मू तवी यार्ड का चालू होना 6 मार्च 2025 को निर्धारित है।

उत्तर रेलवे (एनआर) के मुताबिक यार्ड रिमॉडलिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

एनआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि यार्ड रीमॉडलिंग का काम एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। एक बार पूरा होने के बाद, स्टेशन पुनर्विकास में भी गति आएगी।

उपाध्याय के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये है और यह प्लेटफार्मों को तीन से सात तक विस्तारित करने और उन्हें अत्याधुनिक गिट्टी रहित ट्रैक तकनीक से लैस करने पर केंद्रित है।

उपाध्याय ने कहा कि आधुनिकीकरण प्लेटफार्मों पर सुचारू संचालन और अधिक स्वच्छता सुनिश्चित करेगा। प्रत्येक प्लेटफार्म पर धोने योग्य एप्रन होंगे जो स्वच्छ वातावरण में योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि दो नए 12-मीटर चौड़े फुट-ओवर ब्रिज के निर्माण से आसान पहुंच की सुविधा होगी और 72-मीटर चौड़े एयर कॉनकोर्स का विकास सभी सात प्लेटफार्मों को जोड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर