जम्मू पुलिस ने मीरां साहिब क्षेत्र के एक और कुख्यात नशा तस्कर को  गिरफ्तार किया

जम्मू, 28 दिसंबर, हि.स.। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए और समाज से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए आज पुलिस स्टेशन मीरां साहिब सब डिवीजन आर.एस.पुरा के अधिकार क्षेत्र से वांछित कुख्यात नशा तस्कर को पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जिला जेल पुंछ में भेजा गया।

कुख्यात नशा तस्कर जिसका नाम विशाल कटारिया कन्नू पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गाजियान मीरां साहिब जिला जम्मू है को डिवीजनल कमिश्नर जम्मू से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर को बाद में जिला जेल पुंछ में रखा गया है। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि उपरोक्त ड्रग तस्कर के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं जो क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके नशा व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल था। एनडीपीएस मामलों में गिरफ्तारी के बावजूद उसने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया और अवैध गलत तरीकों से मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के लिए स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके ड्रग दुरुपयोग के व्यापार को बढ़ावा देने में फिर से शामिल हो गया।

उपरोक्त कुख्यात ड्रग तस्कर हर बार माननीय न्यायालयों से जमानत हासिल करने में सफल रहा है और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने से बचने के लिए उसके खिलाफ सख्त पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक डोजियर की सिफारिश की गई थी जिस पर जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर ने संतुष्ट होने के बाद उसके खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस वारंट जारी किया। यह गिरफ्तारी एस.डी.पी.ओ. आर.एस.पुरा, एस.पी. मुख्यालय जम्मू और एस.एस.पी. जम्मू की गहन निगरानी में एस.एच.ओ.एस. मीरान साहिब के नेतृत्व में की गई। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने जम्मू पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों से आग्रह करती है कि वे ऐसी कोई भी जानकारी दें जो इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में मदद कर सकती है। हम सब मिलकर एक सुरक्षित और नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर