स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत और गंदे मैसेज करने वाले शिक्षक निलंबित
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

काेरबा 11 मार्च (हि.स.)। कोरबा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यायल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने 7 मार्च 2025 काे आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दिसंबर माह में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यायल की छात्राओं ने भूगोल के व्याख्याता टेकराम जर्नादन के खिलाफ शिकायत की थी। छात्राओं ने शिक्षक पर स्कूल में अध्यापन कार्य के दौरान अश्लील बाते करने के साथ ही बैड टच करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी, तथा प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दिया गया है। उक्त शिकायत के बाद जिला शिक्षाधिकारी के पत्र पर दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद डीईओं ने व्याख्याता के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीआई ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले आराेपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 मार्च 2025 काे आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान निलम्बन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शाला में अध्यापन कार्य से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्कूल की छात्राओं के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गयी थी। इस मामले में भी जांच के बाद तत्काल एक्शन लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी