छात्रों की डिजिटल अर्थव्यवस्था में उज्जवल भविष्य का काम करेगा सीएसजेएमयू व एडुटेक मध्य एमओयू : कुलपति

कानपुर, 12मार्च (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं एल एंड टी एडुटेक के मध्य एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) सिग्नेचर किया गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों को उत्तम अकादमी क्रेडिट अर्जित करने एवं उनके डिजिटल अर्थव्यवस्था में उज्जवल भविष्य का काम यह एमओयू करेगा। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।

कुलपति ने बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए, उनको तैयार करने के लिए सीएसजेएमयू विवि ने एल एंड टी एडुटेक द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्सेज का मार्ग प्रशस्त करते हुए भारत की अग्रणी कंस्ट्रक्शन कंपनी एल एंड टी लिमिटेड के एजुटेक के साथ एमओयू साइन किया है । विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट के छात्रों को एमेर्जिंग टेक्नोलॉजी पर कार्यकुशल एवं जॉब रेडी बनाने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों को उत्तम अकादमी क्रेडिट अर्जित करने एवं उनके डिजिटल अर्थव्यवस्था में उज्जवल भविष्य को देखते हुए, उनको तैयार करने के लिए सीएसजेएमयू विवि ने एल एंड टी एडुटेक द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्सेज का मार्ग प्रशस्त किया है।

कुलपति ने घोषणा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उद्योग की जरूरतों को समझने और विद्यार्थियों को सिखाने के उद्देश्य से, काम के माहौल में परिवर्तन के मार्ग को सक्षम करने के लिए दुनिया में उद्योग के अग्रणी संगठनों के साथ मिलकर काम करता है। एल एंड टी एजुटेक की मदद से छात्रों को ऑनलाइन कोर्सेज की मदद से आने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में सीखने का मौका मिलेगा तथा अकेडमी एवं कॉर्पोरेट के अंतर को सफलतापूर्वक खत्म किया जा सकेगा।

प्रो. पाठक ने बताया कि इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट के छात्र एमेर्जिंग टेक्नोलॉजी पर ऑनलाइन कोर्सेज करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) के दौरान, एल & टी एजुटेक की तरफ से संजीव शर्मा (हेड, डोमेस्टिक मार्केटिंग नेटवर्क), पराग जैन (ब्रांच मैनेजर, लखनऊ), उपेंद्र कैसर (एडमिन एंड एच आर, लखनऊ) एवं विश्वविद्यालय की तरफ से प्रो. बृष्टि मित्रा (अधिष्ठाता-अकादमिक एवं निदेशक-यूआईईटी), प्रो. सुधांशु पांडिया (अधिष्ठाता इंटरनेशनल रिलेशन्स), प्रो. रॉबिन्स पोरवाल (विभागाध्यक्ष-कंप्यूटर एप्लीकेशन) और डॉ. आलोक कुमार (विभागाध्यक्ष-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) उपस्थित रहे। एल & टी के संजीव शर्मा एवं पराग जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज, कानपुर विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को अपना प्रौद्योगिकी करियर शुरू करने और नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों से परिचय कराने में मदद कर सकती है क्योंकि यहां के छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर