बच्चों के बेहतर और गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक : उपायुक्त
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में पांच से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति, नामांकन, ठहराव, उच्च कक्षाओं में परिवर्तन के लिए स्कूल रूआर (बैंक टू स्कूसल कैंपेन) कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने ने कहा कि जिला में बेहतर और गुणात्मक शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहें है। इसके लिए शिक्षक और जन प्रतिनिधि की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ताकि शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जा सकें।
उन्होंने अधिकारियों से अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए बच्चों को गुणात्मक शिक्षा पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। ताकि, बच्चों का भविष्य उज्जवल बने। उन्होंने कहा कि झारखंड में स्कूल रूआर कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को वापस स्कूल लाना है जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं या जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है। रूआर का अर्थ है फिर से लौटना। इसलिए, यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में फिर से जोड़ने पर केंद्रित है।
नैतिक जिम्मेदारी का करें निर्वाहन
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए बच्चों को बेहतर एवं गुणात्मक शिक्षा दें। सभी शिक्षक सामाजिक दायित्व समाज सेवा की भावना से बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाएं। जिला स्तर से शिक्षकों की ओर से पढ़ाई का मूल्यांकन प्रतिवर्ष कराया जाएगा। इंप्रूवमेंट नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। लगभग 90 प्रतिशत बच्चें सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता में ध्यान दे।
उपायुक्त ने कहा की इस कार्यक्रम में सबकी अहम सहभागिता बनती है, बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत हो, सभी बच्चें स्कूल जरूर आए, बच्चें स्कूल में ड्रापआउट ना हो, गुणात्मक शिक्षक के लिए बेहतर प्रयास करें। निश्चित रूप से बच्चों का नामांकन कराएं। उन्हाेंने कहा कि जिले में इससे सम्बंधित कई गतिविधियां भी कराई जा रही हैं, ताकि नामांकन का प्रतिशत में बढ़ोतरी हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak