सोनीपत: भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने में तकनीकी शिक्षा अहम: फणींद्र नाथ शर्मा
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

सोनीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) फणींद्र नाथ शर्मा ने कहा
कि तकनीकी शिक्षा और नवाचार के माध्यम से भारत वर्ष 2047 तक एक वैश्विक महाशक्ति बनने
की दिशा में अग्रसर है। वे सोनीपत के कामी रोड स्थित पूर्ण मूर्ति कैंपस के दौरे पर
पहुंचे थे, जहां उन्होंने शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया और छात्रों से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया, कृत्रिम बुद्धिमत्ता
(एआई) और सांस्कृतिक समावेश जैसे तत्व भारत के विकास में निर्णायक साबित होंगे। उन्होंने
जोर देकर कहा कि छात्रों और युवाओं की भागीदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित
भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण होगी।
फणींद्र नाथ शर्मा ने पूर्ण मूर्ति कैंपस की तकनीकी शिक्षा
के क्षेत्र विशेष रूप से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और एयरक्राफ्ट
मेंटेनेंस इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यह युवाओं को
आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य है। इस अवसर पर कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन
तथा अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डॉ. नैन ने कहा कि उनका सपना है कि यह
संस्थान शीघ्र ही विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करे। यहां शिक्षा केवल ज्ञान नहीं,
बल्कि जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का माध्यम है। भाजपा नेता ने आशा जताई कि पूर्ण
मूर्ति कैंपस भविष्य में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचा करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना