तकनीकी विविः प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार काे

हमीरपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2025 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 अप्रैल है। अभी तक 9896 अभ्यर्थियों ने तकनीकी विवि की यूजी व पीजी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर दिए हैं।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अभी तक बी फार्मेसी के 3508 और बीटेक के 5055 और बीटेक व बी फार्मेसी दोनों के 566 और अन्य पीजी व यूजी विषयों के 763 आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है। जिसमें बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी), बीएचएमसीटी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय शामिल है।

प्रवेश परीक्षा 10 और 11 मई को आयोजित की जाएगी। 10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और सायं के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं, 11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित ब्यौरा अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा पहली बार तकनीकी विवि द्वारा आयोजित की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर