
मीरजापुर, 16 जून (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 12 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में उसकी बहन झुलस गई।
अमोई गांव की नटान बस्ती निवासी अमरेश का पुत्र सुरेश (12) प्रतिदिन की तरह आज सुबह करीब नाै बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने गया था। इसी दौरान प्यास लगने पर वह पास के शिवान गांव स्थित किसान शंकर मौर्य के खेत में लगे नलकूप पर पानी पीने चला गया। बताया जा रहा है कि किसान ने खेत की रखवाली के लिए चारों ओर झटका करंट वाला तार लगाया था, लेकिन उसमें उच्च वोल्टेज की विद्युत धारा प्रवाहित कर दी थी। बालक सुरेश ने जैसे ही तार के नीचे से खेत में घुसने की कोशिश की, वाे करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर उसकी बड़ी बहन बचाने
पहुंची ताे वह भी करंट की चपेट में आ झुलस गई। माैके पर माैजूद बच्चों ने घटना की जानकारी घर पर दी। परिजन आनन-फानन बहन भाई को लेकर सीएचसी मड़िहान पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बालक सुरेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं बहन की हालत सामान्य होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मड़िहान थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा