तीर सट्टेबाज गिरफ़्तार, नोटबुक-स्लिप, नकदी बरामद

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिसपुर पुलिस ने तीर सट्टेबाजी में लिप्त एक सट्टेबाज गणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से तेलाम नेपालीबस्ती, जिला धेमाजी का निवासी है और वर्तमान में जू रोड, जापोरीगोग में रह रहा था।

पुलिस ने उसके पास से चार हस्तनिर्मित नोटबुक (तीर नंबर लिखे हुए), नौ तीर स्लिप, 10,150 रुपये नकद, एक जीपेय स्कैनर और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर