तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच मुरादाबाद से होकर गुजरे कांवड़ बेड़े

मुरादाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। सावन मास के पांचवें व अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार व बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से कांवड़ भरकर ला रहे रामपुर, मिलक, चंदौसी, काशीपुर, बिलासपुर, बिसौली, गुन्नौर आदि के कांवड़ बेड़े शनिवार तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच मुरादाबाद से होकर गुजरे। यह सभी शिव भक्त सोमवार 19 अगस्त को प्राचीन सिद्धपीठ मंदिरों में कांवड़ चढ़ाकर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

आज सुबह से ही सूरज का पारा चढ़ा होने और तेज धूप निकलने के कारण गर्मी से लोग बेहाल हैं लेकिन कांवड़ियों का उत्साह कम नहीं हुआ। जगह-जगह कांवड़ बेड़ों ने पुलिस व लोगों के द्वारा लगाए गए पंडालों में कुछ देर विश्राम किया, जल व प्रसाद ग्रहण किया और फिर कांवड़ कंधे पर उठाकर जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य को चल दिए। दिल्ली रोड और कांठ रोड पर बम भोले के जयकारों के साथ सुबह से ही कांवड़ बेड़ों का आवागमन जारी है।

सावन माह के प्रत्येक सोमवार पर बाबा कामेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना और शिव परिवार पर जलाभिषेक का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में मुरादाबाद और बरेली मंडल के सभी जनपदों से शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार (उत्तराखंड) व ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से अपनी कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल व वाहनों से लेकर आते हैं और सोमवार व शिवतेरस पर शिव परिवार पर विधि विधान से जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर