महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी ने सभी घटक दलों से चुनाव लड़ने वाली सीटों का मांगा ब्योरा
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

पटना, 12 जून (हि.स.)।
बिहार में विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर राजधानी पटना में गुरुवार को महागठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई। इसमें महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी ने सभी घटक दलों से चुनाव लड़ने वाली सीटों का ब्योरा मांगा है।
पांचवीं मीटिंग से पहले सभी को इसकी जानकारी कमिटी को देने को कहा गया है।
बैठक के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के विधायक अजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
सीपीएम विधायक ने कहा कि इस बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से आंदोलन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। आने वाले दिनों में नीतीश सरकार को घेरते हुए महागठबंधन कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एकजुट होकर आंदोलन करने की तैयारी में है। बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की अगली बैठक कब और कहां होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बिहार महागठबंधन में तेजस्वी यादव की राजद और कांग्रेस के अलावा तीनों वाम दल- सीपीआई, सीपीएम एवं सीपीआई-माले और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल है। बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी तय करेगी, जिसमें सभी घटक दलों के सदस्य हैं और अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी