हमास के बंधक बनाए गए नेपाली छात्र की रिहाई के लिए तेल अवीव में प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
काठमांडू, 12 जनवरी (हि.स.)। हमास द्वारा बंधक बनाए गए नेपाली छात्र विपिन जोशी की रिहाई के लिए इजरायल के तेल अवीव में हजारों इजरायली नागरिकों ने प्रदर्शन किया। हमास द्वारा जारी की गई रिहाई सूची में नेपाली छात्र जोशी का नाम नहीं होने के बाद यह प्रदर्शन किया गया।
इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव में शनिवार को बड़ी संख्या में तख्तियां पकड़े हुए इजरायलियों ने 07 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकवादी समूह द्वारा अपहरण किए गए इजरायलियों की छाेड़ने की मांग करते हुए प्रार्थना की और प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद लोगों में एक तख्ती देखी जा सकती है जिसमें नेपाली छात्र बिपिन जोशी की तस्वीर है।
प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यह इस तरह का अंतिम प्रदर्शन होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप 20 जनवरी को पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं।
हमास और इजरायल के बीच बातचीत शुरू हो गई है। माहौल अनुकूल बनाने के लिए हमास ने बंधक बनाए गए 34 लोगों की सूची सार्वजनिक की है। हालांकि, विपिन जोशी का नाम सूची में शामिल नहीं है।
इजरायल में अमेरिकी राजदूत जैक ल्यू, ब्रिटिश राजदूत साइमन वाल्टर्स, जर्मन राजदूत स्टीफन सीबर्ट और नेपाली राजदूत प्रोफेसर धन प्रसाद पंडित सहित अन्य गणमान्य लोग शनिवार को इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। अमेरिकी राजदूत ल्यू इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजधानी जेरूसलम से तेल अवीव गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास