उप्र में तापमान बढ़ने से तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने किया बेहाल
- Admin Admin
- May 10, 2025

लखनऊ, 10 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आज शनिवार को तपिश भरी धूप और गर्म हवाएं अपना रंग दिखाना शुरू करेंगी। प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर आदि जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में 11 मई को कहीं-कहीं वर्षा, वज्रपात, झोंकेदार हवा (गति 30-40 किमी/घंटा), गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की सम्भावना है। जबकि 12 एवं 13 मई को पश्चिम इलाकों मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। वहीं इसी अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में कहीं-कहीं वर्षा, गरज-चमक के साथ बारिश की फुहार पड़ सकती है।
लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़ में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मेरठ में दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई। दोनों मौसम संभागो में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ झोंकेदार हवा भी दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक हवा की गति फतेहपुर में 50 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
वहीं बीते 24 घंटों में रात्रि तापमानों की बात करें तो राज्य के सभी मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ। रात्रि के तापमान राज्य के वाराणसी (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर), लखनऊ (हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव), बरेली (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर), मुरादाबाद (बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल) एवं मेरठ (बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुढ़) मण्डल में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) तथा शेष मण्डलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा