एम्बुलेंस बनी डिलीवरी रूम, रास्ते में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

- चालक और मेडिकल टेक्नीशियन बने 'देवदूत'

मीरजापुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ क्षेत्र के महदेवा दरवान गांव में शनिवार को उस वक्त एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। 28 वर्षीय चमेली देवी, जो दरवान महदेवा निवासी दिनेश की पत्नी हैं, को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को कॉल किया।

एम्बुलेंस चालक ओमप्रकाश सिंह और मेडिकल टेक्नीशियन (एमटी) विनय कुमार मौके पर पहुंचे और चमेली देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाने लगे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज हो गई और चमेली देवी ने एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया।

इस दौरान एम्बुलेंस चालक ओमप्रकाश और एमटी विनय ने धैर्य और मानवता का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव करवाया और जच्चा-बच्चा दोनों को समय रहते सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मां और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर