राजस्थान में कई जगह तापमान पांच डिग्री से नीचे, पांच जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवा ने राजस्थान में सदीर् बढ़ा दी है। तापमान लगातार नीचे गिर रहा है, जिससे रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी सर्दी का असर महसूस होने लगा है। सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। ठंडी हवा के चलते लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने 18 नवंबर के लिए राज्य के पांच जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और ठंड से राहत मिलने की संभावना बहुत कम है।
पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में रहा, जहां पारा 4.9 डिग्री तक पहुंच गया। सीकर, फतेहपुर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, टोंक और कोटा जैसे जिलों में शीतलहर का प्रभाव सबसे ज्यादा रहा। इन इलाकों में सुबह की ठंड इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले कई परतों वाले कपड़े पहनने को मजबूर हो गए।
राज्य के अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई। कोटा में 10.6 डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री, नागौर में 5.6 डिग्री, बारां में 7.7 डिग्री और अजमेर में 9.8 डिग्री तापमान मापा गया। चित्तौड़गढ़, अलवर, उदयपुर और जयपुर में भी तापमान सामान्य से कम रहा, जिससे शहरों में दिनभर हल्की ठंड महसूस होती रही।
सर्दी का असर अधिकतम तापमान पर भी दिखा। बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर बाकी लगभग सभी जिलों में दिन का ता सेपमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। करौली और प्रतापगढ़ में दिन का तापमान 26 डिग्री के आस-पास ही रहा, जबकि जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर में भी पारा 28 से 29 डिग्री के बीच रहा। राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में मापा गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। हवा की दिशा और गति को देखते हुए आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



