
जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में अब गर्मी रफ्तार पकड़ेगी। तेज गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश के छह शहरों का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया तो वहीं 9 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा। 42.7 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 25.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। आगामी दिनों में प्रदेश के पारे में और उछाल आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर के अलावा वनस्थली, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और जालौर का दिन का पारा 40 पार पहुंच गया, वहीं फलौदी के अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, धौलपुर, जालौर और जैसलमेर का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में पश्चिम राजस्थान में हीटवेव चल सकती है। वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री (सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर) हैं। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी व पूर्वी भागों में तापमान में 5-6 अप्रेल से अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री दर्ज होने से 6-9 अप्रेल को कुछ भागों में हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर का दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा
जयपुर में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा। इससे जयपुर के दिन के पारे में बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के अधिकतम तापमान में 2.4 और न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और बढ़ोतरी होगी। इससे आमजन को तेज गर्मी का अहसास होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश