टेंपू और टैंकर की टक्कर टेंपू सवार हेडमास्टर की हुई मौत,तीन शिक्षिका घायल

घायल शिक्षिका

पूर्वी चंपारण,27 नवंबर(हि.स.)। टेंपू और टैंकर की टक्कर में टेंपू सवार एक प्रधानाध्यापक की मौत हो गई।जबकि तीन महिला शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी पकड़ीदयाल मार्ग पर मधुबनी घाट के समीप की है।बताया जा रहा है कि मधुबन के भेलवा स्कूल में तैनात प्रधान शिक्षक नरेश राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मोतिहारी से ऑटो पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस भीषण हादसे में शिक्षक नरेश राम की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं तीन महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर