
पानीपत, 4 मार्च (हि.स.)। पानीपत में रिफाइनरी रोड पर गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर द्वारा बाइक को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। बाइक पर दो सगे भाई सवार थे। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में घायल मंगत राम ने बताया कि वह गांव फरीदपुर, करनाल का रहने वाला है। सोमवार की रात वह अपने भाई प्रवीन के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत रिफाइनरी से गांव के लिए जा रहा था। बाइक वह खुद चला रहा था, जबकि प्रवीन पीछे बैठा था।
इसी दौरान एक तारकोल का कैंटर, बिना हॉर्न बजाय व बिना डिप्पर दिए बड़ी तेजी से रॉन्ग साइड से आया और सीधी टक्कर उनकी बाइक को मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई नीचे गिरे। जिसके बाद प्रवीन कैंटर के नीचे आ गया और कुचले जाने से उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा