समुद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह, इलाके में दहशत
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

कालना, 13 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व बर्दवान जिलान्तर्गत समुद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर बम की अफवाह फैलते ही यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्लेटफार्म संख्या चार से सटे क्षेत्र में एक ड्रेनेज पाइप के अंदर सॉकेट बम जैसी एक वस्तु पड़ी देखी। ये खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया है। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस इलाके में पहुंची और मामले का जायजा लिया।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, समुद्रगढ़ स्टेशन पर काम अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से चल रहा था। अचानक स्थानीय लोगों को सीवर पाइप में सॉकेट बम जैसी कोई चीज पड़ी दिखाई दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र को खाली करा लिया गया है तथा पुलिस ने उसे घेर लिया है। बम निरोधक दस्ते को यह जांच करने के लिए सूचित कर दिया गया है कि यह वस्तु वास्तव में बम है या नहीं। इस स्थान से होकर स्थानीय किसान बाजार तक जाने वाली एक सड़क है। स्थानीय लोग इसका उपयोग करते हैं। पुलिस ने सड़क बंद कर दी है। इस क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा