उड़ान से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान में बम होने की धमकी, दहशत का माहौल
- Admin Admin
- Nov 10, 2024

दमदम (उत्तर 24 परगना), 10 नवंबर (हि.स.)। कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान में बम होने की धमकी मिलने से दहशत का माहौल बन गया। रविवार दोपहर कोलकाता से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एयरपोर्ट मैनेजर को धमकी भरा मैसेज मिला।
सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से चेन्नई के लिए इंडिगो की उड़ान 6E892 रविवार दोपहर दमदम हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी। उड़ान से ठीक पहले धमकी भरा संदेश मिला कि उस विमान में बम है। यह संदेश मिलने के बाद मैनेजर ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया और विमान को रोक दिया। बम होने की खबर मिलते ही तत्काल यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। हवाई अड्डे की सुरक्षा के प्रभारी सीआईएसएफ कर्मियों ने तलाशी ली। खबर लिखे जाने तक उच्च अधिकारी धमकी भरे संदेश के स्रोत की भी जांच कर रहे थे। अधिकारियों ने अभी तक किसी वैकल्पिक उड़ान की घोषणा नहीं की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा