वेस्ट बैंक के पश्चिमी तट पर आतंकी हमले में इजराइली युवक की मौत, दो संदिग्ध मारे गए
- Admin Admin
- Jul 10, 2025

तेल अवीव, 10 जुलाई (हि.स.)। इजराइल के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक के पश्चिमी तट के गुश एट्जियन जंक्शन के एक सुपर मार्केट में आज हुए आतंकी हमले एक युवक की मौत हो गई। इजराइल पुलिस और इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की जवाबी प्रतिक्रिया में दो संदिग्ध मारे गए।
द यरूशलम पोस्ट अखबार की खबर के अनुसार इजराइली पुलिस और आईडीएफ ने आतंकी हमले में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है। इनमें से कुछ लोगों ने दम तोड़ दिया। मैगन डेविड एडोम के महानिदेशक एली बिन ने कहा कि इस हमले में 20 वर्षीय इजराइली युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इजराइल के अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।
हालांकि, द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर में कहा गया है कि इस आतंकी हमले में 20 वर्षीय इजराइली युवक जख्मी हुआ है। यह हमला गुश एट्जियन जंक्शन स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हुआ। आईडीएफ ने सारे इलाके को घेर लिया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। दो हमलावरों को मार गिराया गया है। इन दोनों ने इस कॉम्प्लेक्स में स्थित सुपर मार्केट में लोगों पर चाकू से वार कर गोलीबारी की। आईडीएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह स्थान तेल अवीव से लगभग 70 मील दूर है। वहां मौजूद अधिकारियों से और अधिक ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद