श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर चन्दन श्रृंगार में हुए ठाकुरजी के दर्शन

मथुरा, 30 अप्रैल(हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मस्थान (जन्मभूमि) पर बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रीकेशवदेव मंदिर एवं श्रीराधा कृष्ण मंदिर के चन्दन श्रृंगार के दर्शन हुए जिसमें देर रात तक भक्तों का आगमन जारी रहा।

बुधवार को श्रीकेशवदेव एवं भागवत-भवन में स्थापित श्रीराधाकृष्णजी के श्रीविग्रह के चन्दन श्रृंगार में दर्शनों के लिए स्थानीय भक्तों के साथ-साथ दूर-दराज से भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालू श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुँचे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रांगण में स्थित श्रीकेशवदेव एवं श्रीराधाकृष्ण मंदिर में परम्परागत रूप से होने वाले ठाकुरजी के चन्दन श्रृंगार एवं भव्य पुष्पबंगले के दर्शन सुबह से ही मंदिर के पट बन्द होने तक भक्तों को हुये। ठाकुर श्री केशवदेव जी के चन्दन श्रृंगार करने के लिए विशेष श्वेत वस्त्र की व्यवस्था की गयी थी। ठाकुर श्रीकेशवदेवजी एवं श्रीराधाकृष्ण जी के श्रीविग्रह के मनोहारी दर्शन कर स्थानीय भक्तजन ही नहीं अपितु दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालु भी अभिभूत हो उठे।

ठाकुर श्रीकेशवदेव जी महाराज एवं भागवत भवन स्थित श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार के श्रीविग्रहों की विशेष श्वेत पोशाक एवं चन्दन का श्रृंगार अत्यन्त ही मनोहारी एवं दर्शनीय था। अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर आज अन्नक्षेत्र प्रांगण में प्रातः बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रसाद स्वरूप में सतुआ एवं खरबूजे का वितरण भक्तों में किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर