पुलिस पोस्ट हटली में थाना दिवस आयोजित
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
कठुआ 14 नवंबर (हि.स.)। सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम के एक भाग के रूप में पुलिस चौकी हटली में “थाना दिवस“ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक मुद्दों को संबोधित करना, पुलिस और जनता के बीच की खाई को पाटना और साथ ही आम जनता की शिकायतों को सुनना और संबोधित करना आदि है।
पुलिस चौकी हटली में “थाना दिवस“ कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसपी कठुआ राहुल चारक ने की। इस अवसर पर डीएसपी कठुआ मंजीत सिंह, कठुआ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चिब, पीएसआई स्वर्ण मन्हास और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें रेलवे रोड सहित अन्य दुकानदार और कई अन्य सम्मानित लोग और पूर्व सरपंच, पंच और नागरिक समाज के सदस्य, संबंधित क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए। “थाना दिवस“ का उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करना और आम जनता के स्वस्थ समर्थन से अपराध की रोकथाम और पता लगाने में पुलिस-जनसंपर्क को बेहतर बनाना है। थाना दिवस बैठक के दौरान, प्रतिभागियों द्वारा कई मुद्दे उठाए गए जैसे ड्रग्स का खतरा, यातायात की भीड़, गोजातीय तस्करी नियंत्रण, क्षेत्र में अजनबियों की पहचान, आवारा मवेशी आदि और कई अन्य मुद्दे सार्वजनिक महत्व की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और संबंधित अधिकारियों को भी इसके निर्देश जारी किये गये। एएसपी कठुआ ने प्रतिभागियों से क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और नशा तस्करी, अवैध शराब व्यापार, गोजातीय तस्करी आदि जैसे राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की पहचान करने में पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करने का भी अनुरोध किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया