महिला अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

Organized awareness program on women rights


कठुआ 10 मार्च । जीडीसी महानपुर की महिला सशक्तिकरण समिति ने डॉ राधा कृष्णन लाइब्रेरियन के सहयोग से 08 से 12 मार्च तक जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के संबंध में महिला अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के मार्गदर्शन में डॉ सपना (संयोजक महिला सशक्तिकरण समिति और डॉ निशा (लाइब्रेरियन) द्वारा किया गया। डॉ निशा ने एक वीडियो के माध्यम से महिला अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि महिला अधिकार मानवाधिकार हैं जो एक स्वतंत्र और समान समाज के लिए आवश्यक हैं। वे सतत विकास, आर्थिक विकास और शांति के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ सदस्यों के साथ 30 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. सपना ने की और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बबली ने प्रस्तुत किया।

---------------

   

सम्बंधित खबर