थार गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
अखनूर, 20 नवंबर (हि.स.)। बुधवार देर रात जम्मू-अखनूर बाईपास पर गुरहा पट्टन के मोड़ के पास एक थार गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब पीड़ित अपने गांव लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके02एएच 8446 था और उसे अशोक कुमार (60) पुत्र स्वर्गीय केसर राम चला रहा था और तरसेम लाल (42) पुत्र स्वर्गीय चुन्नी लाल पीछे बैठा था। दोनों गुरहा पट्टन के रहने वाले थे। वे थाथी घरोटा से अपने गांव जा रहे थे तभी जम्मू से अखनूर की ओर आ रही जेके11जी 3000 नंबर की थार ने तेज रफ्तार से स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
शुरुआती जांच से पता चलता है कि थार को तेज़ी और लापरवाही से चलाया गया था। टक्कर लगने से दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत मेडिकल मदद के लिए सब जिला अस्पताल अखनूर पहुंचाया, हालांकि गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि थार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। केस दर्ज कर लिया गया है और फरार ड्राइवर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



