स्तरीय समिति डीएलसी की उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
जम्मू 25 अक्टूबर (हि.स.)। भूमि उपयोग परिवर्तन पर जिला स्तरीय समिति डीएलसी की शुक्रवार को उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें प्राप्त आवेदनों की जांच की गई। 15 मामलों की गहन समीक्षा के बाद डीएलसी ने दस्तावेजों और भूमि परिवर्तन नियमों के अनुपालन के मद्देनजर 6 मामलों को मंजूरी के लिए उपयुक्त पाया। डीएलसी ने 1 मामले को खारिज कर दिया, 3 मामलों को आगे की समीक्षा के लिए वापस भेज दिया और आवेदकों को अन्य शेष मामलों में सभी आवश्यक एनओसी को पूरा करने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वरुणजीत सिंह चरक, एसीआर, एस. हरपाल सिंह, डीएफओ बटोटे अभिनव रामोत्रा, डीएफओ रामबन हितेंद्र सिंह चंदेल, कार्यकारी अभियंता जल शक्ति राजीव गाई, कार्यकारी अभियंता पीडीडी तस्सदुक हुसैन, सीएचओ अनिल गोरका, सीएओ राम गोपाल शर्मा, सीईओ एमसी रामबन सुदर्शन जामवाल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी