चुनाव आयोग कभी भी बडगाम और नगरोटा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर सकता ह
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

ै
श्रीनगर, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा करने वाला है
सूत्रों नेे बताया कि चुनाव आयोग अब से कभी भी दो सीटों के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा इस सप्ताह या अगले सप्ताह की शुरुआत में की जा सकती है।
पिछले साल के चुनाव में बडगाम और गांदरबल सीट जीतने वाले उमर अब्दुल्ला ने 21 अक्टूबर को बडगाम और गांदरबल सीट खाली करने का फैसला किया था जबकि देविंदर सिंह राणा के निधन के कारण 31 अक्टूबर को नगरोटा सीट खाली हो गई थी।
दोनों सीटों के लिए चुनाव 20 अप्रैल तक पूरे होने हैं क्योंकि किसी भी रिक्ति को भरने के लिए उपचुनाव रिक्ति की तारीख से छह महीने की अवधि के भीतर आयोजित किया जाना चाहिए।
इसे छह महीने की समयसीमा से आगे केवल तभी विलंबित किया जा सकता है जब भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) केंद्र सरकार के परामर्श से यह प्रमाणित कर दे कि उक्त अवधि के भीतर उपचुनाव कराना कठिन है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता