रांची, 19 नवंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 21 नवंबर से राज्यभर में होगी। इसके तहत रांची में भी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी 305 पंचायत और नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से की जायेगी। इस संबंध में उपायुक्त ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी जिला के सभी 305 पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड में आयोजित किये जायेंगे। उपायुक्त ने आयोजित शिविर को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता और समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम के जरिए लाभान्वित करने का प्रयास करें। जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने की जरूरत है। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत और ग्राम स्तर पर शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित करना प्राथमिकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि वे शिविर में पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



