राज्यपाल ने नशा मुक्ति जागरूकता साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Jan 24, 2025

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन से नशा मुक्ति जागरूकता के लिए आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। नशा केवल व्यक्ति के जीवन को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। रैली ने नशे से दूर रहने और अपने जीवन को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
साइकिल रैली में राजभवन में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली राजभवन पोर्टिगो से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस राजभवन में आकर समाप्त हुई। इस अवसर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक