राज्यपाल इंडो-नेपाल सीमा पर आमर ग्राम कार्यक्रम में किए शिरकत
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

सिलीगुड़ी, 12 मार्च (हि. स.)। राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस उत्तर बंगाल दौरे के दूसरे दिन बुधवार को इंडो-नेपाल सीमा पानीटंकी सीमा पर 'आमर ग्राम' कार्यक्रम में शिरकत किए। इस दौरान राज्यपाल ने खोरीबाड़ी अंतर्गत पानीटंकी के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा की जानकारी भी लिए। बाद में गौरसिंगजोत में एसएसबी कैंप में 'आमर ग्राम' कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान राज्यपाल ने आम लोगों से बात करने के अलावा एसएसबी जवानों से भी बातचीत किए।
बाद में राज्यपाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आम लोगों से सीधे बातचीत करने के लिए आमर ग्राम कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किए जा रहे है। वहीं, फर्जी मतदाताओं के संबंध में उन्होंने कहा कि इस निर्णय चुनाव आयोग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार