सिरसा: किडनैप के प्रयास में घायल किशोर के परिजनों से विधायक शीशपाल ने की मुलाकात

सिरसा, 16 मई (हि.स.)। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला शुक्रवार को किडनैपिंग के प्रयास मामले में घायल किशोर के परिजनों से मिले और पुलिस प्रशासन से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने बताया कि वह अस्पताल पहुंच कर घायल अंकुश वर्मा से मिले हैंं। हमले के बाद उसकी आंखों में अभी भी दिक्कत है। लगभग एक सप्ताह का समय बीतने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकडऩे में पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा-पंजाब बार्डर पर लगता कालांवाली एरिया हमेशा से ही नशे व अपराध का गढ़ रहा है। अपराधी कुछ ही मिनटों में अपराध करके पंजाब में घुस जाते हैं। पहले नशे के कारण अपराधी चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे, लेकिन अब वे बच्चों के किडनैप पर उतर आए हैं। शहर में नशे के कारण अपराध के नए-नए मामले सामने आने लगे हैं और आमजन में भय का माहौल है।

उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे और सरकार से अनुरोध करेंगे कि पंजाब सीमा पर लगते कालांवाली व डबवाली एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। स्पैशल टास्क फोर्स की तैनाती की जाए और जगह-जगह नाकाबंदी करवाई जाए, ताकि अपराधी कालांवाली एरिया में घटना को अंजाम देकर पंजाब में ना भाग सके।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर