चाडूरा के विधायक ने एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज की
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
जम्मू,, 15 दिसंबर (हि.स.)। चाडूरा के विधायक अली मोहम्मद डार ने साेमवार को उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) चाडूरा के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने एसडीएम पर अपमानजनक व्यवहार और असम्मान का आरोप लगाया है।
शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए अली मोहम्मद डार ने कहा कि शनिवार को एक घटना घटी थी जिसमें एसडीएम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है और आगे भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है और इस मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए। यह विवाद शनिवार को चाडूरा में ईंट भट्टों के खिलाफ चल रहे एक प्रदर्शन के दौरान सामने आया था जहां विधायक ने संबंधित विभाग पर एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ गलत व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



