पूंडरी के विधायक ने पेश किया तीन माह का रिपाेर्ट कार्ड, हलके में 291 करोड़  विकास कार्य जारी

कैथल, 11 जनवरी (हि.स.)। पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को अपने 3 महीने के कार्यकाल के कामों का ब्यौरा जनता के सामने पेश किया। विधायक ने बताया कि पूंडरी हलका में इस समय 291 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी हैं। इनमें से कई विकास कार्यों पर काम शुरू हो गया है। शेष पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। पूंडरी के लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि वे पूंडरी हलका को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए ही राजनीति में आए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी हलका के विकास के लिए अनेकों घोषणाएं की हैं।

जिसमें पूंडरी के गांव फतेहपुर व बदनारा में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, पूंडरी हलका के सरकारी स्कूलों की मुरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये की घोषणा की है। साथ ही गांव सांच के स्कूल को अपग्रेड करने की घोषणा के साथ-साथ पाई गांव में कबड्डी अकादमी का निर्माण कार्य पूरा करवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने पूंडरी हलका की रसीना बाईपास, कौल से ढांड रोड, टयोंठा से हाबड़ी सडक़, सलेमपुर महमूद अपरोच रोड, बुच्ची अपरोड रोड, खेड़ी मटरवा पुल से डुलियाणी, चुहड़ा माजरा से फरल फाल्गु तीर्थ, रोहेड़ाा से बाकल व करोड़ से पाई तक सडक़ कार्यों पर करीब दस करोड़ 42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा कैथल पूंडरी रोड आउटर रिंग रोड का सर्वे करवाया जा रहा है।

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा गांव बाकल से करोड़ा, पाई से रमाना पिलनी रोड से पाई कैथल रोड तक आउटर रिंग बांध, डगी से बाकल, पाबला से रायसन, चंदलाना गांव में फिरनी का निर्माण व पाई-कैथल रोड निर्माण कार्यों पर कुल पांच करोड़ आठ लाख रुपये खर्च होंगे। सिंचाई विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कार्यों पर 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें चंदलाना माइनर की मजबूती, थरोटा माइनर की मजबूती व गांव कौल में विभाग के विश्रामगृह का पुननिर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा नगर पालिका पूंडरी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी कैमरे व सीसीटीवी कंट्रोल रूम निर्माण कार्य की मंजूरी दी है। जिस पर चार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं विकास विभाग के माध्यम से गांवों में सीसीटीवी कैमरों, पार्कों में फुटपाथ, मिट्टी भराई व चारदिवारी निर्माण कार्यों पर करीब पांच करोड़ 13 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

हलका में 291 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी

जांबा ने कहा कि अब तक तीन माह में पूरे हलका में 291 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा हलका में 55 करोड़ के विकास कार्य जारी हैं। इनमें से 11 करोड़ 84 लाख रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं। वहीं 43 करोड़ 22 लाख रुपये के कार्यों में काम चल रहा है। इसी प्रकार से नगर पालिका में आठ करोड़ 64 लाख रुपये के विकास कार्य जारी हैं। मार्केटिंग बोर्ड के कुल नौ करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों में एक करोड़ 56 लाख रुपये के विकास कार्य पूरे हो गए हैं और सात करोड़ 10 लाख रुपये के विकास कार्य जारी हैं। सिंचाई विभाग के माध्यम से हलका में कुल 22 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्य संचालित हैं। इनमें से चार करोड़ 22 लाख रुपये के विकास कार्य पूरे हो गए हैं। वहीं 14 करोड़ 72 लाख रुपये के विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक करोड़ 74 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हैं। इनमें से 95 लाख के काम पूरे हो गए हैं। पंचायत विभाग द्वारा ढांड ब्लॉक में कुल पांच करोड़ 29 लाख रुपये के कार्य पूरे किए जा चुके हैं। पूंडरी ब्लॉक में तीन करोड़ 15 लाख रुपये के विकास कार्यों में से दो करोड़ 65 लाख रुपये के विकास कार्य पूरे हो गए हैं। इसी प्रकार से पंचायती राज एक्सईएन कार्यालय के माध्यम से दो करोड़ 25 लाख रुपये के विकास कार्यों में से 45 लाख रुपये के काम पूरे हो गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा नौ करोड़ 93 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर