हिसार : नाटकीय अंदाज में सीएससी संचालक से हजाराें की ठगी

हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। आदमपुर क्षेत्र के गांव

सारंगपुर में सीएससी सेंटर चलाने वाले युवक से दो बाइक सवार नाटकीय अंदाज में 12 हजार

रुपये की ठगी करके फरार हो गए। इस दोनों युवकों ने सीएससी चलाने वाले युवक को फोन-पे

में 12 हजार रुपये भेजने का स्क्रीनशॉट दिखाकर 12 हजार रुपये नगद ले लिए और फरार हो

गए।

पुलिस को दी शिकायत में गांव सारंगपुर निवासी

विक्रम ने गुरुवार को बताया कि गांव सांगरपुर में सीएससी सेंटर है, जहां पर वह विष्णु

के साथ काम करता है। विष्णु किसी काम से बाहर गया हुआ था और वह दुकान पर अकेला बैठा

कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और उन्होंने सीएससी के सामने

बाइक खड़ा कर दिया। एक लड़के ने हेलमेट लगाया हुआ था जो बाइक पर ही बैठा रहा। दूसरा

लड़का मुंह पर मास्क पहनने हुए था वह दुकान के अंदर आ गया। उन्होंने बताया कि मास्क

पहने हुए लड़के ने दुकान में आकर उससे कहा कि उसे नगद पैसे की जरूरत है, मैं आपके पास

12 हजार रुपए फोन-पे में भेज दूंगा। वह उनकी बातों में आ गया। आरोपी लड़के ने 12 हजार

रुपए फ़ोन-पे में भेजने का स्क्रीनशॉट अपने फोन में दिखाया और कहा कि देखो मैंने यह

12 हजार रुपए की राशि आपके खाते में भेज दी है, इसलिए आप मुझे 12 हजार रुपए नगद दे

दो। इसके बाद आरोपी पैसे लेकर मौके से फरार हो गए। विक्रम के अनुसार जब उसने अपना खाता

चैक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे। ऐसा करके युवकों ने उससे ठगी की है। पुलिस ने युवकों

पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर