--परीक्षा नियंत्रक ने नहीं उप सचिव ने जारी किया स्थगन आदेश--अध्यक्ष का पद रिक्त होने से बढ़ रही है परेशानियां
प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) चयन लिखित परीक्षा विज्ञापन संख्या 01-2022 को आज स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 18 व 19 दिसम्बर को प्रदेश में आयोजित होने वाली थी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज की आज हुई बैठक में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
आयोग के उप सचिव ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि टीजीटी के परीक्षा कार्यक्रम की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आयोग के टीजीटी परीक्षा स्थगित करने की जानकारी उप सचिव ने दी है। जबकि परीक्षा से सम्बंधित जानकारी देने के लिए आयोग में परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह हैं। लेकिन वह परीक्षा से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं देते हैं। इससे आये दिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज की खूब किरकिरी होती है।
उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की अध्यक्ष प्रो (डॉ) कीर्ति पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है। प्रभारी अध्यक्ष रामसुचित परीक्षा से सम्बंधित कोई निर्णय नही लें पा रहे हैं। इससे लाखों प्रतियोगियों को भारी परेशानी हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



