इविवि : 3330 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति फार्मों में मिली गलतियां, 10 फरवरी तक करें संशोधन
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/45c48cce2e2d7fbdea1afc51c7c6ad26_232989112.jpg)
प्रयागराज, 08 फरवरी (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्मों में गलतियां पाए जाने पर 3330 विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। इन गलतियों में सुधार करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित किया है।
इविवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि पाई गई हैं, उन छात्रों के नाम पंजीकरण नंबर, पिता का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, सामाजिक श्रेणी और आवेदन में त्रुटि को इंगित करते हुए उनकी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट और छात्रवृत्ति अनुभाग में उपलब्ध है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति अनुभाग के सहायक कुलसचिव अजय सिंह ने बताया कि जिन 3330 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, उन्हें आवेदन को सुधारने का एक मौका दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी डेटा कैप्चर फार्म में संशोधित सूचना भरकर समस्त अभिलेखों के साथ 10 फरवरी तक छात्रवृत्ति अनुभाग में जमा करवा सकते हैं।
ज्यादातर आवेदनों में ये मिली गलतियां
समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति फार्मों में ज्यादातर गलतियां अनुक्रमांक संख्या, उत्तीर्ण वर्ष, अर्जित अंकों में विषमता पाई गई है। इसके साथ ही कई विद्यार्थियों ने आय प्रमाण पत्र की वास्तविक प्रति के बजाए प्रतिलिपि आवेदन के साथ प्रस्तुत की है। कई विद्यार्थियों के पंजीकरण क्रमांक भी आंकड़ों के साथ मैच नहीं हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र