पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की तबीयत बिगड़ी , अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/f77004a251eaa328ebecb08f941a7f9c_1629088991.jpg)
जौनपुर, 10 फरवरी ( हि. स.)। पुलिस कस्टडी में एक युवक को कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खिलाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सुरेरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टीकीरत राय गांव के शमसेज सिद्दीकी (35) ने थाना में तैनात एक उप निरीक्षक पर यह आरोप लगाया है। हालांकि कुछ ही देर बाद उसने अपना बयान बदल लिया।
सोमवार सुबह करीब 09 बजे वारंट के आधार पर पुलिस ने शमसेज को हिरासत में लिया था। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि जिला अस्पताल में पीड़ित ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि उसे पेट में बदहजमी की शिकायत थी और पुलिस ने कोई जहरीला पदार्थ नहीं खिलाया।
इस मामले में डॉक्टर शतेंद्र कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। युवक में जहरीले पदार्थ के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उसकी हालत सामान्य है।
थाना अध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने भी जहर देने की बात से इनकार किया है। वहीं, पीड़ित के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस हिरासत में उनके बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जल्दबाजी में अस्पताल ले गई। फिलहाल मामले की जांच की जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव