
--दो माह पहले दो नाबालिग बहनों का हुआ था अपहरण
हमीरपुर, 07 मई (हि.स.)। बुधवार को दो नाबालिग बहनों के अपहरण के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपित को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं आरोपित के परिजनों ने अपने बेटे को फंसाने की बात कही है।
बीते नौ मार्च को क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनें गायब हो गई थीं। जिस पर लड़कियों की मां ने अज्ञात के विरुद्ध खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों नाबालिगों के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जो अपने साथ घर में रखी नकदी और जेवरात भी ले गई थीं। उसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों और नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी थी।
जिसके बाद दोनों बहनों को सकुशल बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। दोनों का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा जोड़ दी थी। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश कर रही थी। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छिमौली निवासी जो मदारपुर में रहते थे जीतेंद्र यादव उर्फ छोटू को राठ तिराहा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जबकि इस मामले में आरोपित के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही पर अपने पुत्र को फंसाने का आरोप लगाया है। जबकि मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना दो महीने पुरानी है। युवतियों को बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था और यह दूसरा वांछित आरोपित आज पकड़ा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा