जींद : ढाई दशक से फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

जींद, 13 दिसंबर (हि.स.)। ऑपरेशन हॉटस्पाॅट डोमिनेशन अभियान के तहत उचाना मंडी चौकी पुलिस ने 25 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उचाना मंडी चौकी के इचांर्ज उपनिरीक्षक अनील कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना उचाना के तहत 30 अगस्त 1997 को वांछित आरोपित उचाना खुर्द निवासी मिथा को आईपीसी के तहत अदालत ने वर्ष 2001 में सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के उपरांत मिथा ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से जमानत प्राप्त कर अपने गांव उचाना खुर्द से फरार हो गया तथा फरारी के दौरान आरोपित ने अपना नाम बदल कर कर्मबीर रख लिया तथा विभिन्न स्थानों पर संस्कृत, रामायण, महाभारत एवं वेदों के प्रचार-प्रसार की आड़ में अपनी पहचान छुपा कर जीवन व्यतीत कर रहा था।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ द्वारा सजा बरकरार रखे जाने के पश्चात भी फरार आरोपित का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी दौरान चौकी मंडी उचाना पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपित मिथा वासी उचाना को गांव चनालहेड़ी (कुरुक्षेत्र) से नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपित मिथा को अदालत में पेश करके पुलिस आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में ला रही है ।

एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि अपराध चाहे जितना पुराना हो जाए, कानून की पकड़ से कोई भी अपराधी हमेशा के लिए बच नहीं सकता है। समय लग सकता है लेकिन न्याय तक पहुंच अवश्य होती है। 25 वर्षों से फरार आरोपित की गिरफ्तारी जींद पुलिस की निरंतर मेहनत, सतर्कता और मजबूत संकल्प का परिणाम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर