रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि चरित्र निर्माण करना भी है। राज्यपाल गुरुवार को रांची के बरियातू स्थित डीएवी नंदराज स्कूल की ओर से आयोजित अचीवर्स नाइट कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि यह विद्यालय वैदिक शिक्षा, आधुनिक कौशल और संस्कारयुक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में भी प्रयासरत है। उन्होंने विद्यालय में स्थापित एआई, रोबोटिक्स लैब, ई-लाइब्रेरी, म्यूजिक लैब और ‘अंकुर’ प्रयोगशाला जैसी सुविधाओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता कभी भी रुकने का कारण नहीं बल्कि आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है। उन्होंने कहा कि यदि आप ईमानदारी, अनुशासन और निरंतर प्रयास से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे, तो कोई बाधा आपको रोक नहीं सकती। जो समय का सम्मान करता है, वही जीवन में बड़ी उंचाइयां प्राप्त करता है। यदि किसी विषय में कठिनाई हो, अपने शिक्षकों से संवाद करें।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी जिज्ञासा, ऊर्जा और मुस्कान इस विद्यालय की सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने कहा कि आप डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक या पुलिस सेवाओं, विधि या किसी भी क्षेत्र में सफल हों, परंतु साथ ही अच्छे और जिम्मेदार नागरिक भी बनें, जिन पर समाज को गर्व हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय का दायित्व है कि वह विद्यार्थियों को केवल सिलेबस तक सीमित न रखें बल्कि उनमें अनुशासन, नैतिक मूल्य, सकारात्मक सोच, संस्कृति के प्रति प्रेम भी विकसित करे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “परीक्षा पे चर्चा” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को निरंतर तनाव-मुक्त होकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि विद्यालय को ऐसे विद्यार्थियों का निर्माण करना चाहिए जो समाज में आदर्श बन सकें। केवल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन ही पर्याप्त नहीं होता, महत्वपूर्ण यह है कि आप समाज और देश के लिए क्या योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया उन लोगों को याद करती है जिन्होंने समाज और राष्ट्र के लिए जीवन जिया और समाज व देश के लिए कुछ किया।
इससे पूर्व राज्यपाल ने विद्यालय परिसर में स्थित ‘वृद्धाश्रम’ का अवलोकन किया तथा वृद्धजनों से भेंटकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



