कोरबा : नशे में धुत घटना को अंजाम देकर फरार कथित थार वाहन चालक गिरफ्तार

कोरबा, 03 मार्च (हि. स.) कोरबा नगर में बीती रात्रि टीपी नगर में मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत थार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। उत्पात मचाने के बाद चालक मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टीपी नगर में कथित आरोपी की रैली निकाली है। पुलिस के अनुसार कथित आरोपित चालक घटनास्थल से कहीं दूर जाकर थार वाहन छोड़कर दीपका क्षेत्र में फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तदुपरांत पुलिस ने कथित वाहन चालक की नगर में एक रैली निकाली।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर