तोपशेरखानियां में बाबा भड़का के स्थान पर 6 अप्रैल को होगा जम्वाल बिरादरी की वार्षिक मेल का आयोजन
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

जम्मू, 05 अप्रैल हि.स.। जम्मू के तोपशेरखानियां में स्थित बाबा भड़का के स्थान पर 6 अप्रैल रविवार को बिरादरी की वार्षिक मेल का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 9 बजे बाबा के स्थान पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा जो 11 बजे तक चलेगा उसके उपरांत 1बजे भण्डारा खोला जायेगा। यह जानकारी जम्वाल बिरादरी के प्रधान अजीत सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि यह उत्सव हर वर्ष की तरह बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और बिरादी के सभी लोगों से अपील की जाती है वह समय पर पहुंच कर हवन यज्ञ में शामल हों भण्डारे के प्रसाद ग्रहण कर बाबा के आशीर्वाद का भागीदार बनें।
उन्होंने कहा कि बिरादरी के कई लोग दूर दराज क्षेत्रों में भी बसे हुए हैं किन्तु ऐसे शुभ अवसर पर इसमें सम्मिलित होकर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। डुग्गर प्रदेश की यही खूबसूरती है कि आज भी हम अपने बुजुर्गों के रास्ते पर चलते हुए अपनी मान्यताओं और परंपराओं को संजोये हुए है जिसमें देवी-देवताओं का स्थान प्रमुख रूप से झलकता है। ऐसे आयोजनों में शामिल होने से आने वाली पीढ़िया भी जागरूक होती हैं और परंपराओं को आगे बढ़ती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता