चुनार स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, डीआरएम ने दिया विकास कार्यों को रफ्तार देने का निर्देश

मीरजापुर, 6 जून (हि.स.)। प्रयागराज एनसीआर मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने शुक्रवार को चुनार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। डीआरएम ने स्पष्ट कहा कि स्टेशन के ढांचागत विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीसरी रेल लाइन विस्तार की संभावनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा ताकि भविष्य की यातायात जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को अत्याधुनिक रूप दिया जा सके। प्लेटफार्म एक के पूर्वी छोर पर स्थित पुराने रिले रूम की जर्जर स्थिति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए या तो उसे मरम्मत करने या फिर नई जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला, सीनियर डीईएन शैलेश प्रताप, सीनियर डीएसटी उज्जवल गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कबाड़ पर नाराजगी, स्वच्छता पर जोर

निरीक्षण के दौरान डीआरएम की नजर जब निष्प्रयोज्य पड़े केबल, केबल बॉक्स और कबाड़ पर पड़ी तो उन्होंने नाराजगी जताई और इसके उचित निस्तारण के साथ-साथ स्टोर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। वहीं प्लेटफार्म दो और तीन पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीआरएम ने ग्राउंड लेवलिंग और बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था के लिए स्लोप तैयार करने का निर्देश दिया।

रेलकर्मियों के लिए बेहतर सुविधाओं की पहल

रेल कॉलोनी में सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा को नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जल संकट से निपटने के लिए नया ट्यूबवेल लगाने और 25 प्रतिशत मशीनरी को गर्मी में आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखने का सुझाव दिया।

रेलवे भूमि की सुरक्षा और दूसरे चरण की तैयारी

डीआरएम ने रेलवे की भूमि को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण का भी निर्देश दिया। इसके अलावा अमृत भारत योजना के दूसरे चरण के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर