उप मुख्यमंत्री करेंगे आईएसटीएसी के 14वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन 

लखनऊ, 6 नवंबर (हि.स.)। इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर (आईएसटीएसी) के 14वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन 08 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंंगे। आईएसटीएसी की मेजबानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का ट्रॉमा सर्जरी विभाग करेगा। इस सम्मेलन में देश विदेश के 500 से अधिक चिकित्सक ट्रामा देखभाल में अत्याधुनिक प्रगति पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी केजीएमयू के ट्रामा सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी ने दी।

डा. संदीप तिवारी ने बताया कि यह सम्मेलन 8 से 10 नवंबरतक निर्धारित है। यह कार्यक्रम लखनऊ के प्रतिष्ठित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यशाला में आघात देखभाल के लिए आवश्यक मौलिक कौशल से अवगत कराने के​ लिए एमबीबीएस छात्रों के लिए भी सत्र रहेगा।

इस सम्मेलन में विशेष रूप से डॉ. मयूर नारायण (यूएसए), डॉ. ओलिविया (यूएसए), डॉ. डैन व्हाइटली (यूएसए), और डॉ. एम.सी. मिश्रा (भारत), प्रोफेसर सुषमा सागर (एम्स, नई दिल्ली), प्रोफेसर सुबोध कुमार (एम्स, नई दिल्ली), प्रोफेसर अमित गुप्ता (एम्स, नई दिल्ली) व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर