श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया, संगत ने रक्तदान कर उनकी शिक्षाओं को अपनाने का दिया संदेश

The birth anniversary of Shri Guru Gobind Singh Ji was celebrated with religious devotion; the Sangat donated blood and gave the message of adopting his teachings.


कठुआ, 05 जनवरी । कठुआ में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाशोत्सव धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले आयोजित मुखर्जी चैक पर स्थित गुरुद्वारा में कार्यक्रम के दौरान रागी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए संगत को निहाल किया।

स्थानीय रागी सहित अन्य ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए संगत को गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कठुआ के सभी धर्मों के लोगों ने गुरुद्वारा में माथा टेककर आपसी भाईचारे की मिसाल दी। इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री कलगीधर में अखंड पाठ साहिब शनिवार को आरंभ हुआ था। जोकि सोमवार को गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर पाठ का भोग डालने के साथ संपन्न हुआ। कठुआ में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेके ब्लड डोनर संस्था की अध्यक्षता में गुरुद्वारा के बाहर आयोजित इस शिविर में संगत ने रक्तदान कर गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर लोगों ने गुरु जी के बताए मार्ग पर चलते हुए रक्तदान कर उनकी शिक्षाओं को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब ने हमें सच्चाई और धर्म के नाम पर चलने का संदेश दिया है ऐसे में हमें सच्चाई और धर्म के नाम पर चलकर आपसी भाईचारे को बनाए रखना होगा। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज को बेहतर दिशा की ओर ले जाने में अपना योगदान दें।

---------------

   

सम्बंधित खबर