मीरजापुर, 08 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर कछवां थाना क्षेत्र स्थित बरैनी गांव में शुक्रवार काे एक अधेड़ व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमरजीत चौहान ने बताया कि बरैनी गांव में रहने वाला रोशन सिंह उर्फ बीनू (42) का शव अपने घर के पीछे कनैल के पेड़ से लटका मिला। शुक्रवार सुबह जब परिजनाें ने शव लटका देखा ताे पुलिस काे सूचित किया। रोशन की लाश साड़ी के फंदे से पेड़ पर झूल रही थी। सूचना मिलते ही कछवां पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा भरकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि रोशन दो भाइयों में बड़ा और हलवाई का काम करता था। उसने आत्महत्या क्याें की, इसके बारे में परिवार काे काेई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



