
सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल (हि. स.)। सिलीगुड़ी जंक्शन संलग्न इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम रवींद्र दत्त बताया गया है। वह फांसीदेवा के निवासी थे।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह जंक्शन संलग्न इलाके में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। प्रधान नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार