कुलगाम में रहस्यमयी हालात में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

जम्मू,, 4 मई (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के वाटू इलाके में नल्लाह अदबल के पास रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान इम्तियाज अहमद मगरई पुत्र नज़ीर अहमद मगरई, निवासी तंगमर्ग, कुलगाम के रूप में हुई है। शव को कानूनी औपचारिकताओं के तहत ज़िला अस्पताल कुलगाम भेजा गया जहां मेडिकल जांच और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आगे की जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर