कुपवाड़ा के हैहामा स्थित एक वन क्षेत्र से 18 वर्षीय एक युवक का शव बरामद

कुपवाड़ा, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के हैहामा स्थित एक वन क्षेत्र से 18 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद असलम खान निवासी कुम कादरी हैहामा के रूप में हुई है।

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वह कल सुबह अपने मवेशियों के साथ बाहर गया था और घर नहीं लौटा। जब उसके परिवार ने उसकी तलाश की तो उसका शव पास के जंगल में मिला। शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंपने से पहले पोस्टमार्टम के लिए कुपवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर